insamachar

आज की ताजा खबर

Israel launches airstrikes on Houthi targets in Yemen
अंतर्राष्ट्रीय

इजरायल ने यमन में हूती ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए

मध्य पूर्व संघर्ष में नया मोर्चा खोलते हुए इस्रायल ने यमन में हूती ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए हैं। इस्रायल की सेना ने कहा कि ये हमले पिछले दो दिन में इस्रायल पर ईरान से जुड़े हूती आतंकि‍यों के मिसाइल हमलों के जवाब में किए गए।

इस्रायल की वायु सेना ने यमन में हूती आतंकवादी शासन से संबंधित सैन्‍य ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें बिजली संयंत्र और एक बंदरगाह शामिल थे। इस्रायल का दावा है कि बिजली संयंत्र और बंदरगाह में हूती संगठन द्वारा ईरानी हथियारों, सैन्‍य साजो-सामान की आपूर्ति और तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।

हूती स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार इन हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है और 29 लोग घायल हुए हैं। बंदरगाह शहर, होदेइदाह में बमबारी के बाद व्‍यापक तौर पर बिजली कटौती की सूचना है। यह सैन्‍य कार्रवाई इस्रायल के प्रति हूती की आक्रामकता के विरोध के रूप में की गई है। हूती समूह ने सात अक्‍तूबर को गजा युद्ध शुरू होने के बाद से इस्रायली ठिकानों पर लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। हूती के अनुसार, यह हमले फिलिस्‍तीनियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए किए गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *