इस्रायली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में आधी रात से अब तक 115 लोगों की मौत हो गई है, जो हाल के हफ्तों में सबसे घातक दिनों में से एक है। दक्षिणी शहर खान यूनिस में विस्थापित परिवारों को आश्रय देने वाले घरों और टेंटों पर रात भर बमबारी की गई, जिसमें 56 लोग मारे गए। उत्तरी शहर जबालिया में घातक हमलों में 13 लोग मारे गए, जिसमें जबालिया शरणार्थी शिविर में एक स्वास्थ्य क्लिनिक और प्रार्थना कक्ष पर हमला भी शामिल है। हवाई हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और हमास और इस्रायल के बीच नए युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर अप्रत्यक्ष बातचीत जारी है।
insamachar
आज की ताजा खबर