insamachar

आज की ताजा खबर

Israeli Defense Forces claim- Hezbollah's top leader Hassan Nasrallah was killed in attacks on Beirut yesterday
अंतर्राष्ट्रीय

इजरायली रक्षा बलों का दावा- बेरूत पर कल किये गये हमलों में हिजबुल्लाह का शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह मारा गया

इजरायली रक्षा बलों ने दावा किया है कि बेरूत पर कल किये गये उनके हमलों में हिजबुल्लाह का शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह मारा गया है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशानी ने एक्स पर यह घोषणा की। लेबनान की सेना ने इस्राइल के इस दावे की पुष्टि की है।

नसरल्लाह 32 वर्षों से अधिक समय से ईरान समर्थित इस समूह का नेतृत्व कर रहा था। उसने एक आध्यात्मिक और राजनीतिक नेता के रूप में कार्य करते हुए हिजबुल्लाह को लेबनान में प्रमुखता से स्‍थापित किया था और वह उसे निर्देश भी देता था। बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह में हवाई हमले में हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे का कमांडर अली कार्की और अन्‍य हिजबुल्लाह कमांडर भी मारे गये हैं।

इजराइल ने कहा कि वह हिजबुल्लाह नेताओं को निशाना बनाना जारी रखेगा। इजरायली सेना प्रमुख ने इस सप्ताह की शुरुआत में सैनिकों को लेबनान में संभावित घुसपैठ के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया था। इजरायली लड़ाकू विमानों ने सीमा पार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी भी तेज की, 2006 के बाद यह उसका सबसे गंभीर हवाई हमला है। लेबनानी अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार इस संघर्ष के कारण हजारों नागरिक विस्थापित हो चुके हैं और पड़ोसी सीरिया की ओर भागने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *