यूक्रेन के शहर खारकीव में एक मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में 21 लोग घायल हैं। खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनिहुबोव ने बताया कि रूसी सेना ने शहर पर 15 मिसाइलें दागी, हमले में मारे गए लोग एक छापेखाने के कर्मचारी थे और घटना के वक्त लगभग 50 लोग अंदर कार्यरत थे।
Tagged:RussiaUkraine