इस्ररायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गजा में हमास के साथ बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने को मंजूरी दे दी
इस्ररायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गजा में हमास के साथ युद्धविराम समझौते और बंधकों की रिहाई पर बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने को मंजूरी दे दी है। यह बातचीत मिस्र या कतर में होने की संभावना है। इससे एक दिन पहले अमरीका समर्थित कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने इजरायल के प्रस्तावों पर हमास की प्रतिक्रिया बताई थी। प्रारंभिक चर्चा के बाद, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रतिनिधिमंडल भेजने को मंजूरी दे दी।