इस्राइल के प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को फ़िलिस्तीन को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता देने पर चेतावनी दी
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने फलीस्तीन को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता देने पर ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है। इ्स्राइल ने इन तीनों देशों पर आतंकवाद के लिए फलीस्तीन को इनाम देने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर कोई फलीस्तीनी राष्ट्र नहीं होगा।