insamachar

आज की ताजा खबर

ISRO successfully completed the testing of the cryogenic engine for the sixth mission of LVM-Three launch vehicle LVM-M Six
भारत मुख्य समाचार

ISRO ने LVM-थ्री प्रक्षेपण यान LVM-एम सिक्‍‍स के छठे मिशन पर जाने वाले क्रायोजेनिक इंजन की टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी की

इसरो ने एल वी एम-थ्री प्रक्षेपण यान एलवीएम-एम सिक्‍‍स के छठे मिशन पर जाने वाले क्रायोजेनिक इंजन की फ्लाइट एक्‍सेप्‍टेंस हॉट टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह परीक्षण तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में किया गया था। प्रक्षेपण वाहन मार्क-तीन के रूप में भी जाना जाने वाला एल वी एम-थ्री इसरो द्वारा विकसित तीन-चरण वाला मध्यम-लिफ्ट प्रक्षेपण वाहन है।

इसरो ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक मिशन का क्रायोजेनिक इंजन उड़ान के लिए अपनी स्वीकृति प्रक्रिया के हिस्से के रूप में हॉट टेस्टिंग से गुजरता है। इसरो के अनुसार अभिनव परीक्षण पद्धति क्रायोजेनिक इंजन की उड़ान स्वीकृति, परीक्षण के लिए आवश्यक सेटअप समय और प्रयास को काफी कम कर देती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *