insamachar

आज की ताजा खबर

ISRO to celebrate this Independence Day by putting Earth Observation Satellite in orbit in space
भारत मुख्य समाचार

ISRO इस स्वतंत्रता दिवस का जश्‍न अंतरिक्ष में पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को कक्षा में स्‍थापित करके मनाएगा

इसरो इस स्वतंत्रता दिवस का जश्‍न अंतरिक्ष में पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को कक्षा में स्‍थापित करके मनाएगा। उपग्रह को लॉंच करने के लिए स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल का इस्‍तेमाल किया जाएगा जो 15 अगस्त को सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर श्रीहरिकोटा से लॉंच होगा।

इसरो द्वारा तैयार किए गए स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल अपना तीसरा और अंतिम प्रायोगि‍क उड़ान अगस्त 15 तारीख को श्रीहरिकोटा से करने वाला है। एसएसएलवी-टीथ्री रॉकेट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट यानी ईओएस-08 को लो अर्थ आर्बिट कक्षा में पहुंचाएगा। ईओएस-08 उपग्रह में कई आधुनिक पेलोड उपकरण हैं, जो आपदा रिमोट सेंसिंग आग और सैलाब की जानकारी और यूवी रेडिएशन से जुड़े जानकारी को दे पाएगा।

इसरो द्वारा तैयार किए गए छोटे आकार का रॉकेट को बनाने में कम लागत लगेगी। जल्दी से तैयार हो पाएगा। छोटे उपग्रहों को भूमि से पांच सौ किलोमीटर ऊपर तक उड़ा पाएगा। इस उड़ान के बाद स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल बनकर तैयार होने में सक्षम होगा और इससे निजी क्षेत्र को भी लाभ पहुंचेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *