insamachar

आज की ताजा खबर

Maharashtra government approved a project worth Rs 85 thousand crores to connect Wainganga-Nalganga rivers
भारत

महाराष्ट्र सरकार ने वैनगंगा-नलगंगा नदियों को जोडने की 85 हजार करोड रुपए की परियोजना को स्‍वीकृति दी

महाराष्ट्र सरकार ने वैनगंगा-नलगंगा नदियों को जोडने की 85 हजार करोड रुपए की परियोजना को स्‍वीकृति दे दी है। विदर्भ क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या वाले इलाकों में बड़े पैमाने पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ये परियोजना काफी महत्वपूर्ण है।

इस परियोजना में गोदावरी नदी की सहायक नदी वैनगंगा से बुलढाणा जिले में वैनगंगा परियोजना तक पानी लाने और इसे तापी नदी की उप-सहायक नलगंगा से जोड़ने की योजना है। इसके लिए 426 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, परियोजना के तहत नागपुर, वर्धा, अमरावती, यवतमाल, अकोला और बुलढाणा के 15 तालुकाओं में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। पानी का उपयोग पीने और औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी किया जा सकता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *