ISRO ने आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रोबा-3 उपग्रह को ले जाने वाले PSLV C59 प्रक्षेपण यान का सफल प्रक्षेपण किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रोबा-3 उपग्रह को ले जाने वाले पीएसएलवी सी 59 प्रक्षेपण यान का सफल प्रक्षेपण किया। प्रक्षेपण यान ने श्रीहरिकोटा से शाम चार बजकर चार मिनट उड़ान भरी। प्रक्षेपण के बाद इसरो ने सोशल मीडिया पर कहा कि पीएसएलवी-सी59 ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोबा-3 उपग्रहों को कक्षा मे सफलतापूर्वक पहुंचाने के लिए उड़ान भरी है। प्रोबा-3 यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।