insamachar

आज की ताजा खबर

Opposition MPs today took out a protest march in the Parliament House complex over the issue of alleged bribery charges against the Adani Group
भारत

विपक्षी सांसदों ने अडानी समूह के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी के आरोपों के मुद्दे पर आज संसद भवन परिसर में विरोध मार्च निकाला

विपक्षी सांसदों ने एक प्रमुख व्यापारिक समूह के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी के आरोपों के मुद्दे पर आज संसद भवन परिसर में विरोध मार्च निकाला। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कांग्रेस के अन्य सांसदों के साथ-साथ डीएमके, राष्‍ट्रीय जनता दल और अन्‍य दलों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वे संयुक्‍त संसदीय समिति से मामले की जांच कराए जाने की मांग कर रहे थे।

इस बीच, केन्‍द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में इसे नाटक बताया है।

ये पॉलिटिकल ड्रामा है। इससे बढ़िया था ये जो संसद का चक्कर लगा रहे हैं, अयोध्या में राम का चक्कर लगा लेते, नहीं तो राजघाट का जाकर चक्कर लगा लेते।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *