insamachar

आज की ताजा खबर

IT Minister Ashwini Vaishnav said – India will soon develop its own basic model of AI
बिज़नेस

सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा – भारत जल्द ही एआई का अपना आधारभूत मॉडल तैयार करेगा

इलेक्ट्रिॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि भारत आने वाले महीनों में एआई का अपना आधारभूत मॉडल तैयार करेगा। अश्विनी वैष्‍णव ने नई दिल्ली में आज मीडिया को बताया कि भारत का एआई का आधारभूत विश्‍व के श्रेष्‍ठ मॉडल की बराबरी वाला होगा। उन्‍होंने कहा कि भारत का अपना एआई मॉडल विकसित करने संबंधी प्रस्‍तावों की एक रूपरेखा तैयार की गई है।

उन्‍होंने एक एआई सुरक्षा संस्‍थान स्‍थापित किए जाने की भी घोषणा की। उन्‍होंने इंडिया एआई मिशन की प्रगति का उल्‍लेख किया जो पहले ही अपने प्रारंभिक ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट-जीपीयू लक्ष्‍यों से कहीं आगे निकल चुकी है। अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि 18 हजार छह सौ 93 जीपीयू के साथ एक सामान्य गणना सुविधा का भी शुभारंभ किया गया है। आने वाले दिनों में यह सुविधा स्‍टार्टप्‍स, अनुसंधानकर्ताओं और डेवलपर्स के लिए उपलब्‍ध होगी। उन्‍होंने कहा कि भारत के पास 15 हजार हाई-एंड जीपीयू उपलब्‍ध हैं।

डीपसीक की प्राइवेसी से सं‍बंधित चिंताओं को लेकर अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि इससे संबंधित जानकारी भारतीय सर्वर पर बहुत जल्‍द उपलब्‍ध होगी। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का मानना है कि आधुनिक तकनीक सभी के लिए उपलब्‍ध होनी चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *