बिज़नेस

IWAI ने कालूघाट इंटरमॉडल टर्मिनल को पीपीपी ऑपरेटर को सौंपा; जल मार्ग विकास परियोजना के तहत हल्दिया एमएमटी पर कार्गो का परिचालन शुरू

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर जल मार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के तहत भारत के अंतर्देशीय जल परिवहन से संबंधित इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के क्रम में दो प्रमुख उपलब्धियां हासिल की हैं।

बिहार स्थित कालूघाट इंटरमॉडल टर्मिनल को परिचालन और रखरखाव के लिए औपचारिक रूप से एसएपीएल – समिट अलायंस पोर्ट ईस्ट गेटवे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया गया है। इस बीच, पश्चिम बंगाल स्थित हल्दिया मल्टी-मॉडल टर्मिनल (एमएमटी), जिसका संचालन आईआरसी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, पर कार्गो का परिचालन शुरू हो गया है। इस टर्मिनल से टाटा स्टील से ग्रैनुलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग (जीबीएफएस) की पहली खेप असम के पांडु, गुवाहाटी के लिए रवाना हो चुकी है।

कुल मिलाकर, ये उपलब्धियां जेएमवीपी के तहत विकसित टर्मिनलों के भरोसेमंद, कुशल और पेशेवर प्रबंधन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है – जो गंगा-भागीरथी-हुगली नदी प्रणाली में समेकित मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) और टिकाऊ लॉजिस्टिक्स के सरकार के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है।

कालूघाट आईएमटी को एसएपीएल को सौंपना

विश्व बैंक से प्राप्त वित्तीय एवं तकनीकी सहायता से आईडब्ल्यूएआई द्वारा निर्मित कालूघाट इंटरमॉडल टर्मिनल (आईएमटी) रणनीतिक रूप से बिहार के सारण जिले में स्थित है और इसे विभिन्न प्रकार के कार्गो को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे इस क्षेत्र में व्यापार और कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

पीपीपी व्यवस्था के तहत, एसएपीएल – समिट अलायंस पोर्ट ईस्ट गेटवे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, राजस्व-साझाकरण मॉडल पर टर्मिनल का संचालन और रखरखाव करेगा, जिसमें आईडब्ल्यूएआई को टर्मिनल संचालन से प्राप्त सकल राजस्व का 38.30 प्रतिशत प्राप्त होगा। यह मॉडल साझेदारी के एक ऐसे स्थायी ढांचे को सुनिश्चित करता है, जो वाणिज्यिक दक्षता को जनहित के साथ जोड़ता है और अंतर्देशीय जलमार्ग इकोसिस्टम की दीर्घकालिक व्यवहार्यता में सहयोग करता है।

हल्दिया मल्टी-मॉडल टर्मिनल में कार्गो परिचालन शुरू

राष्ट्रीय जलमार्ग-1 में बहाव के साथ वाले छोर पर स्थित, हल्दिया मल्टी-मॉडल टर्मिनल (एमएमटी) – जिसे जेएमवीपी के तहत ही विकसित किया गया है – ने गुवाहाटी के लिए टाटा स्टील के जीबीएफएस कार्गो की लोडिंग के साथ अपनी परिचालन यात्रा शुरू कर दी है। पिछले महीने आईआरसी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड को सौंपे गए इस टर्मिनल की कार्गो हैंडलिंग क्षमता 3.08 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) है और यह पूर्वी भारत को पूर्वोत्तर क्षेत्र से जोड़ने वाले एक किफायती एवं पर्यावरण के अनुकूल लॉजिस्टिक्स कॉरिडोर के रूप में अंतर्देशीय जलमार्गों की स्थापना की दिशा में एक बड़ा कदम है।

टिकाऊ लॉजिस्टिक्स के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना

ये दोनों उपलब्धियां अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) को भारत के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क का एक प्रमुख स्तंभ बनाने के भारत सरकार के दृष्टिकोण को मजबूती प्रदान करती हैं। जेएमवीपी के अंतर्गत, आईडब्ल्यूएआई ने फेयरवे विकास, मल्टी-मॉडल और इंटरमॉडल टर्मिनलों के निर्माण, आधुनिक नौवहन अवसंरचना और नदियों के तट पर बसे स्थानीय समुदायों के लाभ के लिए 60 से अधिक सामुदायिक जेटी की स्थापना के जरिए उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में फैले राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के 1,390 किलोमीटर लंबे हिस्से की बड़े पैमाने पर क्षमता वृद्धि का कार्य किया है।

आईडब्ल्यूएआई के प्रभारी अध्यक्ष, श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा, “हल्दिया एमएमटी और कालूघाट आईएमटी को पीपीपी ऑपरेटरों को हस्तांतरित करना टर्मिनल संचालन को अनुकूलित करने, कार्गो हैंडलिंग संबंधी दक्षता को बेहतर बनाने और परिसंपत्तियों के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह कदम राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर एक समेकित मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क स्थापित करने के सरकार की परिकल्पना के अनुरूप है, जो नदी क्षेत्रों में व्यापार और आर्थिक विकास के नए रास्ते खोलेगा।”

कालूघाट और हल्दिया, दोनों टर्मिनलों का पीपीपी-आधारित संचालन की दिशा में बदलाव, परिचालन संबंधी उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचे की स्थिरता और निर्बाध माल ढुलाई के प्रति आईडब्ल्यूएआई की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ये पहल भारत के अंतर्देशीय जल परिवहन नेटवर्क को मजबूत करने और एक हरित, अपेक्षाकृत अधिक कुशल एवं समेकित मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम से संबंधित राष्ट्र के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

Editor

Recent Posts

DRDO ने प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीडीएफ) योजना के तहत विकसित सात महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियां तीनों सेनाओं को सौंपीं

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीडीएफ) योजना के तहत विकसित…

12 घंटे ago

NHAI को राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट को इनविट के रूप में पंजीकृत करने के लिए सेबी की सैद्धांतिक मंजूरी मिली

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की संपत्तियों से कमाई बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम…

12 घंटे ago

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और मध्य प्रदेश राज्य टाइगर स्ट्राइक फोर्स के संयुक्त अभियान से इंटरपोल रेड नोटिस में वांछित अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव अपराधी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश राज्य टाइगर स्ट्राइक फोर्स -एमपी एसटीएसएफ ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो -डब्ल्यूसीसीबी के…

12 घंटे ago

गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में EARTH समिट 2025 का उद्घाटन किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में…

12 घंटे ago

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस बिजनेस फोरम में हिस्सा लिया

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस बिजनेस फोरम…

14 घंटे ago

नागर विमानन मंत्रालय ने इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में जारी व्यवधान को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाए

नागर विमानन मंत्रालय ने उड़ानों, खासकर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में जारी व्यवधान को दूर…

14 घंटे ago