insamachar

आज की ताजा खबर

Travelnews Technology (Ixigo) IPO will open on June 10
बिज़नेस

ixigo IPO को पहले दिन 1.95 गुना अभिदान

यात्रा बुकिंग मंच इक्सिगो का परिचालन करने वाली कंपनी ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के पहले दिन 1.95 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 740 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,37,69,494 शेयरों की पेशकश पर 8,51,54,349 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 6.17 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 2.78 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 12 प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें 6,66,77,674 मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। वहीं 26 करोड़ रुपये प्रौद्योगिकी में लगाए जाएंगे।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 88 से 93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *