जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया
धार्मिक उदघोष के बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज तड़के जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस तीर्थ यात्रा के लिए कुल पांच हजार आठ सौ 92 यात्री रवाना हुए हैं, जिनमें से दो हजार चार सौ 89 लोग बालतल मार्ग से और तीन हजार चार सौ तीन अनन्तनाग मार्ग से पवित्र गुफा तक पहुंचेंगे।
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भारी बारिश की बावजूद भोले बाबा के श्रद्धालु बम बम भोले का जय घोष करते घाटी की ओर आगे बढ़ते जा रहे हैं, जो उम्मीद है कि आज दोपहर बाद बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों तक पहुंचाएंगे, जहां से उनका आगे की यात्रा शुरू करने का कार्यक्रम है। पूरी यात्रा रास्ते में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अभी तक तीन लाख 31 हजार लोगों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कर लिया है। यात्रा के चलते आम लोगों को आवाजाही में कोई परेशानी ना आए इसके लिए आज से लेकर यात्रा संपन्न होने तक विशेष ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी।
तीन हजार आठ सौ 80 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ धाम की 38 दिनों की यह यात्रा कल दोनों मार्गों से औपचारिक रूप से शुरू होगी। यह तीर्थ यात्रा इस वर्ष नौ अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर सम्पन्न होगी।