insamachar

आज की ताजा खबर

Union Minister Shivraj Singh Chauhan distributed acceptance letters of Pradhan Mantri Awas Yojana in Vidisha and performed Bhoomi Pujan and inauguration of development works
भारत

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए और विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया

केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा संसदीय क्षेत्र के भैरूंदा में हितग्राही सम्मेलन में सहभागिता की और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। साथ ही, शिवराज सिंह चौहान ने 74 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं, कार्यक्रम से पहले शिवराज सिंह ने दुर्गा चौक से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो कर आम जनता का अभिवादन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि मुझे ग्रामीण विकास मंत्री बनाया और गरीबों के आशियाने बनाने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि इसी साल सीहोर जिले को 35 हजार 165 मकान दिए गए हैं उनमें से 10 हजार 73 बुदनी विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे। भैरूंदा में 7 हजार से ज्यादा, बुदनी में 2 हजार 870 मेरे इन भाई-बहनों को स्वीकृति पत्र मिल जाएगा और इसके तुरंत बाद इनके खाते में राशि भी डाल दी जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए आनंद का दिन है, खुशी का दिन है, एक सपना साकार हो रहा है, एक संकल्प पूरा हो रहा है। यहां पहले भी चारों तरफ विकास के कई काम हुए हैं, चाहे सड़कों का जाल हो, पीने का पानी हो, सिंचाई की व्यवस्था हो और अब तो जल्द ही रेलगाड़ी भी आने वाली है। अब यहाँ शानदार राष्ट्रीय राजमार्ग गोपालपुर से बक्तरा तक भैरुँदा होते हुए जाएगा। ऐसा रोड बन रहा है कि लोग देखते ही रह जाएंगे। पहले तो कोई भैरुँदा आता था तो रिश्तेदार कहते थे, कहाँ फंसा दिया। इतनी खराब सड़कें होती थी। ये सारी विकास की जो सौगातें हमारी सरकार में मिली हैं और मुझसे जो बेहतर और विनम्र सेवा बनी मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने उसमें कोई कसर नहीं छोड़ी और विकास का ये सिलसिला जारी रहेगा लगातार चलता रहेगा। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आज इसलिए खुश हूं कि मेरा सपना था कि मेरी वो बहनें जिनके पास कच्चा घर है, उनको पक्का मकान मिल जाए, बड़ा बंगला ना सही लेकिन छोटा ऐसा पक्का मकान हो जिसमें अपने बच्चों के साथ सर्दी, गर्मी, बरसात में चैन से रह सकें।

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक सपना और संकल्प है कि गरीबी मुक्त गाँव बनाना और गरीबी मुक्त गाँव का मतलब है कोई भी बिना रोजगार के न रहे, कोई न कोई काम करें। गांव के हर आदमी को आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई गई हैं जिसमें 1 करोड़ 15 लाख दीदीयां लखपति बन चुकी हैं। इसी तरह गांव की कोई भी बहन आजीविका मिशन से जुड़े बिना नहीं रहें। गांव का हर आदमी और हर बहन अगर आजीविका मिशन से जुड़ते हैं तो उनकी गरीबी दूर होगी, उनकी आय बढ़ेगी और वह आत्मनिर्भर बनेंगे। आजीविका मिशन से जुड़कर कई बहनें सशक्त हुई हैं, आत्मनिर्भर बनी हैं और ऐसे ही गरीबी मुक्त गांव का सपना भी साकार होगा। स्ट्रीट वेंडर योजना हो, कौशल विकास योजना हो उन सभी योजनाओं के माध्यम से हर गाँव में सर्वे करके किस योजना से किसे लाभ मिल सकता है, उसे लाभ देने की कोशिश होगी ताकि कोई बिना काम के न रहें। आजीविका मिशन से जुड़ जाए तो जिंदगी और सुंदर बन जाए। लोगों की जिंदगी बदलने के लिए दिन-रात परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहे हैं।

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांचों साल, 12 महीने होने वाले चुनाव हमारे देश की प्रगति और विकास में बाधा है। पिछले साल नवंबर-दिसंबर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म नहीं हुए कि उसके चार माह बाद देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो गए। लोकसभा चुनाव खत्म हुए नहीं कि हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड में चुनाव शुरू हो गए, ये चुनाव हुए नहीं कि दिल्ली का दंगल शुरू हो गया और अब सभी राजनैतिक दल और नेता बिहार चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। ये बार-बार होने वाले चुनाव में बड़ी मात्रा में धन खर्च होता है। सुरक्षा बल और अधिकारी-कर्मचारी भी चुनाव कराने एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाते हैं। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और राज्य के मंत्रीगणों का भी समय खराब होता है। लॉन्ग टर्म प्लानिंग और विकास के सभी काम ठप्प हो जाते हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि अगर देश में एक साथ चुनाव होंगे तो बाकी साढ़े चार साल सरकारें केवल विकास के काम में जुट सकती है इसलिए संविधान में संशोधन कर देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए। संसद में विधेयक पेश हुआ है, आप भी हमें समर्थन दीजिए, प्रधानमंत्री जी को समर्थन दीजिए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *