insamachar

आज की ताजा खबर

Gagangir attack
भारत

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार के गगनगीर हमले में शामिल दो विदेशी आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने गांदरबल जिले के मजदूरों के एक शिविर पर हुए आतंकी हमले में शामिल दो विदेशी आतंकवादियों की फोटो जारी की है। इन फोटो को गांदरबल में गगनगीर क्षेत्र में शिविर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई फुटेज से निकाला गया है।

पुलिस ने पहले बताया कि दो विदेशी आतंकियों ने गगनगीर क्षेत्र के मजदूरों के शिविर में घुसकर निहत्‍थे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में छह गैर स्‍थानीय मजदूरों और एक स्‍थानीय डॉक्‍टर सहित सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्‍य घायल हो गए थे। अब तक, पुलिस जांच टीम इस आतंकी हमले को लेकर 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *