insamachar

आज की ताजा खबर

Janata Dal United today appointed Rajya Sabha MP and party leader Sanjay Jha as the party's national working president
भारत

जनता दल यूनाइटेड ने आज राज्यसभा सांसद और पार्टी नेता संजय झा को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया

जनता दल यूनाइटेड ने आज राज्यसभा सांसद और पार्टी नेता संजय झा को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह नियुक्त की गई है।

मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने कहा कि बिहार में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी आने वाले समय में विस्तार करने की कोशिश करेगी।

पार्टी का आधार बिहार से बाहर ले जाना है। नीतिश कुमार जी का कामकाज बिहार में तो रहा ही, लेकिन एक आधार बिहार के लोगों का बाहर भी रहा झारखण्‍ड में, यूपी में अन्‍य जगहों पर, नॉर्थ ईस्‍ट में। तो यह एक रहेगा कि पार्टी का आधार बिहार के बाहर भी बढे और 2025 हम लोगों के लिए जो बिहार का चुनाव है, असेम्‍बली का, पार्टी का जो काम है, उसमें कैसे वो होगा, तो ये दो इम्‍पोर्टेंट चीज है।

संजय झा ने यह भी घोषणा की कि जनता दल यूनाइटेड इस साल झारखंड में विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *