भाला फेंक खिलाडी नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल किया। वो सिर्फ दो सेंटीमीटर से शीर्ष स्थान पर आने से चूक गए। उन्होंने 88 दशमलव 36 मीटर दूरी तक भाला फेंका, वहीं पहले स्थान पर रहे जैकब वडलेज ने 88 दशमलव 38 मीटर का थ्रो किया था। एशियाई खेलों के पदक विजेता किशोर जेना ने 76 दशमलव 31 मीटर का थ्रो के साथ नौवें स्थान पर रहे।
Tagged:Diamond LeagueJavelin ThrowNeeraj Chopra