कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के रोमांचक मैच में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक रन से शिकस्त दी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 222 रन बनाने के बाद आरसीबी की पारी को 221 रन पर रोक दिया। आरसीबी के लिए विल जैक्स ने 55 जबकि रजत पाटीदार ने 52 रन का योगदान दिया। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने तीन जबकि हर्षित राणा और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिये।
Tagged:CricketIPLKolkata Knight RidersRoyal Challengers BangaloreSports