insamachar

आज की ताजा खबर

Launch of Integrated Enterprise Resource Planning (ERP) and Website for Naval Schools
Defence News शिक्षा

नौसेना स्कूलों के लिए एकीकृत उद्यम संसाधन योजना (ERP) और वेबसाइट का शुभारंभ

कमोडोर (नौसेना शिक्षा) और नौसेना शिक्षा सोसायटी (एनईएस) के उपाध्यक्ष कमोडोर जी रामबाबू ने 25 जुलाई 24 को नेवी चिल्ड्रन स्कूल दिल्ली की ओर से आयोजित एक ऑनलाइन समारोह में नौसेना स्कूलों के लिए एकीकृत ईआरपी समाधान और वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस समारोह में कमान शिक्षा अधिकारी, नौसेना स्कूलों के वरिष्ठ अधिकारी और मेसर्स जीनीप्र सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रक्रियाओं को मानकीकृत करने और डेटा प्रबंधन को केंद्रीकृत करने के उद्देश्य से उन्नत ईआरपी एप्लिकेशन और वेबसाइट को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दिल्ली और विशाखापत्तनम स्थित नौसेना चिल्ड्रेन स्कूल के लिए लागू किया गया है।

एकीकृत डेटाबेस के साथ एकीकृत ईआरपी प्रणाली, नौसेना स्कूलों के बीच छात्रों के निर्बाध माइग्रेशन की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे माता-पिता बिना किसी व्यवधान के उसी मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग जारी रख सकेंगे। यह एनईएस, कमानों और व्यक्तिगत स्कूलों सहित सभी हितधारकों के बीच वास्तविक समय डेटा प्रवाह को भी सुनिश्चित करेगा। अपडेट की गई स्कूल वेबसाइटें एक मानक डिज़ाइन एवं संरचना का पालन करके उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाएंगी और ये कंटेंट प्रबंधन में स्वतंत्र रहेंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *