लेबनान और सीरिया ने सीमा पर दो दिनों से चल रही झड़पों को रोकने के लिए कल संघर्ष विराम के समझौते पर मुहर लगा दी
लेबनान और सीरिया ने सीमा पर दो दिनों से चल रही झड़पों को रोकने के लिए कल संघर्ष विराम के समझौते पर मुहर लगा दी। सीरिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस समझौते में दोनों पक्षों के बीच तालमेल और सहयोग बढ़ाने के प्रावधान शामिल हैं।
इससे पहले कल, लेबनान के राष्ट्रपति ने सीमा पर रात भर चली भयानक लड़ाई के बाद सैनिकों को सीरियाई सीमा की ओर से गोलीबारी करनेवालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दिया था।