insamachar

आज की ताजा खबर

Russian delegation to participate in Smart Cities India Expo 2025 to be held from March 19 to March 21 in New Delhi
भारत

रूस का प्रतिनिधिमंडल नई दिल्‍ली में 19 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले स्‍मार्ट सिटीज इंडिया एक्‍सपो 2025 में भाग लेगा

रूस का प्रतिनिधिमंडल नई दिल्‍ली में 19 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले स्‍मार्ट सिटीज इंडिया एक्‍सपो 2025 में भाग लेगा। इसका नेतृत्‍व मॉस्‍को शासन के मंत्री और भारत के साथ व्‍यावसायिक सहयोग परिषद के अध्‍यक्ष सर्गेई चेरेमिन करेंगे।

स्‍मार्ट सिटीज इंडिया एक्‍सपो डिजिटल प्रौद्योगिकी, सतत विकास और शहरी नवाचार के क्षेत्रों के दिग्‍गजों को एक साथ लाने के लिए विश्‍व का एक विशाल मंच है। इस वर्ष इस प्रदर्शनी में 12 सौ से अधिक प्रतिभागी और तीन सौ 50 स्‍टार्टअप्‍स के भाग लेने की संभावना है, जो 55 हजार से अधिक लोगों के समक्ष अत्‍याधुनिक विकास के लिए किये गए अपने प्रयासों को प्रस्‍तुत करेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान चेरेमिन मॉस्‍को के निवेश अवसरों की जानकारी देंगे, वहां दीर्घकालिक आर्थिक विकास और आरामदेह शहरी वातावरण के निर्माण के उद्देश्‍य से शुरू की गई प्रमुख पहलों के बारे में बतायेंगे। इसके साथ ही वे अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोगियों के लिए उपलब्‍ध अवसरों के बारे में भी जानकारी देंगे।

इसके अतिरिक्‍त प्रदर्शनी में मॉस्‍को की ओर से शहरी माहौल के डिजिटल विकास, परिवहन संबंधी बुनियादी ढांचे, पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी और सुरक्षा संबंधी उन्‍नत सुविधाओं और समाधानों को भी दर्शाया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *