insamachar

आज की ताजा खबर

Light to moderate rainfall is expected in Northeast, Terai region of West Bengal and Sikkim during the next seven days IMD
भारत मौसम

अगले सात दिन के दौरान पूर्वोत्‍तर, पश्चिम बंगाल के तराई वाले क्षेत्र और सिक्किम में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिन के दौरान पूर्वोत्‍तर, पश्चिम बंगाल के तराई वाले क्षेत्र और सिक्किम में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अगले तीन से चार दिन में जम्मू कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बलतिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ऐसी ही स्थिति होने की संभावना है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और ओडिशा में अगले तीन से चार दिन भीषण गर्मी पड सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर और कर्नाटक के शेष हिस्सों, दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *