अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने इस वर्ष का गोल्डन बूट जीत लिया है। उन्होंने इंटर मियामी के लिए खेलते हुए दूसरे सीजन के दौरान 29 गोल किए और 19 गोल करने में मदद की। इस उपलब्धि के साथ ही, मेस्सी इंटर मियामी के लिए गोल्डन बूट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मेस्सी से पहले अर्जेंटीना के टैटी कैस्टेलानोस ने गोल्डन बूट 2021 में जीता था।
insamachar
आज की ताजा खबर




