हॉकी इंडिया लीग में कल दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। शनिवार की ठंडी और रोमांचक शाम ने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम राउरकेला को खेल प्रेमियों के उत्साह से सराबोर कर दिया। श्राची बंगाल टाइगर ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 3-1 से मात दी। इस मुकाबले की खासियत रही बंगाल टाइगर्स के सुरजीत सिंह का लीग का सबसे तेज गोल जो उन्होंने मैच के सिर्फ 23वें सेकेंड में ही दागा और उन्हें शानदार जीत दिलाई।
सुखजीत सिंह के पहले, युवराज सिंह के 17, 38 और अभिषेक के 47वें मिनट की गोलों की मदद से टाइगर्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। शनिवार की शाम दूसरे मुकाबले में टीम गोनासिका ने जबरदस्त हॉकी का प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद तूफान को 3-1 से हरा दिया। आज शाम छह बजे वेदांता कलिंगा लांसर्स का मुकाबला सूरमा हॉकी क्लब से होगा और शाम सवा आठ बजे तमिलनाडु ड्रैग्नस और यूपी रूद्राज़ की टीमें आमने-सामने होंगी।