insamachar

आज की ताजा खबर

Lok Sabha passed the Income Tax and Taxation Laws Amendment Bill by voice vote
बिज़नेस

लोकसभा ने आयकर और कराधान कानून संशोधन विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया

लोकसभा ने कराधान विधि -संशोधन विधेयक, 2025 और आयकर -संख्या 2 विधेयक, 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच ये विधेयक पेश किए। आयकर -संख्या 2 विधेयक, 2025 का उद्देश्य आयकर से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करना है। कराधान विधि -संशोधन विधेयक, 2025 आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त अधिनियम, 2025 में संशोधन करेगा। सरकार ने पिछले दस वर्षों में आयकर कानून में सुधार किए हैं। इनमें कॉर्पोरेट कर सुधार, व्यक्तिगत आयकर सुधार, पूंजीगत लाभ के कराधान में सुधार, ट्रस्ट प्रावधानों की दो व्यवस्थाओं का विलय आदि शामिल हैं।कर प्रशासन को अधिक कुशल, पारदर्शी और करदाता-अनुकूल बनाया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *