insamachar

आज की ताजा खबर

Lok Sabha Speaker Om Birla to lead Indian Parliamentary delegation to 149th meeting of Inter-Parliamentary Union-IPU in Geneva
अंतर्राष्ट्रीय भारत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ-आईपीयू की 149वीं बैठक में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ-आईपीयू की 149वीं बैठक में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सिंह, दोनों सदनों के महासचिव और कई अन्य सांसद शामिल हैं।

यह बैठक आज से शुरू होगी और 17 अक्‍तूबर को सम्‍पन्‍न होगी। श्री बिड़ला शांतिपूर्ण और टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग विषय पर सभा को संबोधित करेंगे। वह आईपीयू की गवर्निंग काउंसिल की बैठकों में भाग लेंगे। श्री बिरला कल जिनेवा में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। वह अन्‍य देशों के संसद अध्‍यक्षों के साथ भी मुलाकात करेंगे। अंतर-संसदीय संघ में 180 सांसद और 15 सह-सदस्य हैं। इसके सदस्य देशों में चीन और इंडोनेशिया के अलावा काबो वेर्दे, सैन मैरिनो और पलाऊ जैसे छोटे देश भी शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *