लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादीव ने पेट की मांसपेशी में खिंचाव से उबरने के बाद वापसी की है। अर्शिन कुलकर्णी और एश्टोन टर्नर भी लखनऊ टीम में हैं जबकि क्विंटोन डिकॉक बाहर हैं। मुंबई टीम में ल्यूक वुड की जगह गेराल्ड कोएत्जी ने ली है।
Tagged:CricketIPLLucknow Super GiantsMumbai IndiansSports