insamachar

आज की ताजा खबर

Maharashtra 54 people injured and more than 100 feared trapped after hoarding collapses in Ghatkopar.
भारत मौसम

मुंबई में धूल भरी आंधी के बाद घाटकोपर में विज्ञापन बोर्ड गिरने से तीन लोगों की मौत, 59 लोग घायल हो गए

महाराष्ट्र: पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, पंतनगर, घाटकोपर पूर्व में एक होर्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हुए हैं और 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। खोज एवं बचाव जारी है। घाटकोपर में NDRF की एक टीम तैनात की गई है।

मुम्‍बई और आस-पास के इलाकों में तेज बारिश और हवाओं के कारण बोर्ड उखड़ गया। पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए तैनात किया गया। घायलों के लिए एंबुलेंस तैनात की गई हैं और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। रेस्क्यू टीम मौके पर काम कर रही है।लगभग 57 फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के इलाज का खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *