insamachar

आज की ताजा खबर

Maharashtra CM Devendra Fadnavis gave assurance to various journalist associations of the state
भारत

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने राज्‍य के विभिन्‍न पत्रकार संगठनों को आश्‍वासन दिया

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने राज्‍य के विभिन्‍न पत्रकार संगठनों को आश्‍वासन दिया है कि राज्‍य सरकार की ओर से प्रस्‍तावित विशेष सार्वजनिक सुरक्षा कानून आंतरिक सुरक्षा के लिए महत्‍वपूर्ण है। मुंबई में कल मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस कानून से किसी पत्रकार या आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं होगी ऑैर न ही अभिव्‍यक्ति की स्वतंत्रता का हनन होगा।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने आश्वासन दिया कि कानून के बारे में पत्रकार संगठनों से प्राप्त रचनात्मक सुझावों पर विचार किया जाएगा और इसके प्रावधानों में स्पष्टता, पारदर्शित और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तीन न्यायाधीशों की सलाहकार समिति के समक्ष सुनवाई के बिना किसी भी संगठन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, यदि कोई संगठन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली अवैध गतिविधियों में शामिल है तो समिति के समक्ष पुलिस द्वारा सबूत पेश किए जाने के बाद ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *