insamachar

आज की ताजा खबर

Maharashtra Food, Civil Supplies Minister Dhananjay Munde resigned from the post
भारत

महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से इस्तीफा दिया

महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा सौंप दिया है। विधान भवन में संवाददाताओं से बातचीत में देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उन्होंने धनंजय मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

मंत्री धनंजय मुंडे इन्‍होंने अपने पद का इस्‍तीफा मुझे सौंपा मैंने यह इस्‍तीफा स्‍वीकृत किया है और अगली कार्रवाई के लिए मैंने यह इस्‍तीफा राज्‍यपाल जी के पास भेज दिया है।

बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगियों की कथित संलिप्तता के बाद उन्‍होंने इस्‍तीफा दिया है। विपक्षी दल और भाजपा विधायक सुरेश धास धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग उठा रहे थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *