मालदीव में पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने सदन की 86 सीटों पर घोषित परिणाम के अनुसार 66 पर जीत हासिल कर ली है। मालदीव के चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है। यह चुनाव राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा था। राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी पर भ्रष्टाचार और नीतियों को लेकर भी कई आरोप लगाए गए थे।
मुख्य विपक्षी दल मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने 2019 के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी लेकिन अब यह पार्टी महज 11 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी। एमडीपी के अध्यक्ष फैय्याज इस्माइल ने पीपुल्स नेशनल कांग्रेस के निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा कि हमारी पार्टी के सदस्य लोकतांत्रिक मूल्यों की बेहतरी के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।