insamachar

आज की ताजा खबर

Manish Sisodia came out of Tihar Jail after 17 months
भारत

मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया 17 महीने तक सलाखों के पीछे रहने के बाद आज तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। उच्चतम न्यायालय ने इससे पूर्व आज उन्हें जमानत दे दी और कहा कि बिना मुकदमे के लंबे समय तक जेल में रहने के कारण उन्हें त्वरित न्याय के अधिकार से वंचित होना पड़ा है।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में गिरफ्तार किया था। आप समर्थकों की भीड़ हाथों में झंडे लिए और नारेबाजी करते हुए सिसोदिया के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रही थी।

‘केजरीवाल, केजरीवाल’ के नारों के बीच सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमने संविधान के माध्यम से इस कानूनी लड़ाई को तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है। मेरा साथ देने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर ‘‘टीम केजरीवाल’’ ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सत्य की जीत हुई है। अंत में, केवल सत्य की जीत होती है।’’

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *