insamachar

आज की ताजा खबर

Mikheil Kvelashvili elected as new President of Georgia
अंतर्राष्ट्रीय

मिखाइल कावेलाश्‍विली जॉर्जिया के नए राष्‍ट्रपति चुने गए

मिखाइल कावेलाश्‍विली जॉर्जिया के नए राष्‍ट्रपति चुने गए हैं। मिखाइल कावेलाश्‍विली फुटबॉल के पूर्व खिलाड़ी हैं और जॉर्जियन ड्रीम पार्टी के सांसद हैं। जॉर्जिया के 225 सदस्‍यों वाले निर्वाचक मंडल में से उन्‍हें दो सौ 24 मत प्राप्‍त हुए।

इस बीच, संसद में चार मुख्‍य विपक्षी समूहों ने कार्यवाही का बहिष्‍कार किया और कहा कि अक्‍टूबर में हुए चुनावों में धांधली की गई है। मिखाइल कावेलाश्‍विली इस महीने की 29 तारीख को शपथ लेंगे। वह निवर्तमान सालोम जोराबीच्विली का स्‍थान लेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *