insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi addressed the program of Ramakrishna Math in Gujarat
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने आज नई दिल्‍ली में मुख्‍य सचिवों के चौथे राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में मुख्‍य सचिवों के चौथे राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता की। प्रधानमंत्री इस सम्‍मेलन को कल संबोधित करेंगे। तीन दिन का यह सम्‍मेलन कल शुरू हुआ था और इसका उद्देश्‍य राज्‍यों के सहयोग से साझा विकास एजेंडे का मूल्‍यांकन करना और उसे लागू करना तथा इसमें सुधार करना है।

सम्‍मेलन में केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों की भागीदारी को और मजबूत करने तथा सहकारी संघवाद तथा तेज आर्थिक वृद्धि और विकास में बेहतर समन्‍वय बनाने पर भी विचार-विमर्श हो रहा है। सम्‍मेलन में सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित क्षेत्रों के मुख्‍य सचिव, वरिष्‍ठ अधिकारी और विशेषज्ञ हिस्‍सा ले रहे हैं।

मुख्‍य सचिवों का सम्‍मेलन केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच बेहतर समन्‍वय बनाने के लिए प्रधानमंत्री का मुख्‍य विचार है। सम्‍मेलन का मुख्‍य विषय प्रोमोटिंग इंटरप्रेनुअरशिप, इम्‍प्‍लॉयमेंट एंड स्किलिंग-लेवरेजिंग द डेमोग्राफिक डिविडेंड है। इसके अंतर्गत छह क्षेत्रों विनिर्माण, सेवा, ग्रामीण गैर खेती, शहर, नवीनीकरण ऊर्जा तथा सर्कुलर इकोनॉमी पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *