भारत

रक्षा राज्य मंत्री ने नई दिल्ली में USI-CyberPeace के बीच सहयोग से बन रहे साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड रिसर्च के दूसरे चरण का उद्घाटन किया

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 14 अगस्त, 2024 को साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के दूसरे चरण का उद्घाटन किया, जो कि साइबर सुरक्षा पर काम करने वाले एक वैश्विक गैर सरकारी संगठन, यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूशन (यूएसआई) और साइबरपीस के बीच एक सहयोगी प्रयास है। उन्होंने साइबर सुरक्षा में नवाचार और अनुसंधान में केंद्र की नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से रिसर्च चेयर्स ऑफ एक्सीलेंस एंड डिस्टिंगविश्ड फेलोज़ का भी अनावरण किया। पहले चरण की सफलता के आधार पर ये दूसरा चरण तकनीकी नीतिगत अनुसंधान को आगे बढ़ाने, साइबर अभ्यास करने और डिजिटल युग में राष्ट्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण क्षमता निर्माण पहलों में वृद्धि करने के केंद्र के मिशन को और भी सुदृढ़ करता है।

इस अवसर पर संजय सेठ ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और सामाजिक कल्याण की नींव बनकर साइबर सुरक्षा उभरी है क्योंकि आधुनिक जीवन तेजी से डिजिटल प्रौद्योगिकियों के साथ एकीकृत हो रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि तकनीकी प्रगति की तेज रफ्तार अवसरों के नए आयाम खोलती है, लेकिन ये अपने साथ चुनौतियां भी लाती है, जिन्हें बिना समय गंवाए हल करना चाहिए। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि नवाचार और उत्कृष्टता केवल लोगों को प्रोत्साहन देने से नहीं आती है, बल्कि ये एक ऐसा माहौल बनाने से भी आती है जहां ऐसे आइडिया आपस में जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि यूएसआई द्वारा उत्कृष्टता केंद्र खोलने की ये पहल इसी विचार को दर्शाती है। रक्षा राज्य मंत्री ने सुरक्षित और सतर्क डिजिटल वातावरण बनाने की पहल के लिए यूएसआई और साइबरपीस फाउंडेशन की सराहना की।

इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) ने साइबर सुरक्षा योग्यता को मान्यता देने और साइबर सुरक्षा/सूचना सुरक्षा में नए अल्पावधि और दीर्घावधि पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए यूएसआई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य पूरे भारत में भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और अग्निवीरों को प्रशिक्षित करने, उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने और साइबर शांति में योगदान देने के लिए क्षमता निर्मित करना है।

यूएसआई-साइबरपीस उत्कृष्टता केंद्र दरअसल एक व्यापक दृष्टिकोण के साथ साइबर सुरक्षा को आगे ले जाने को समर्पित है। इसमें अग्रणी अनुसंधान, अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति और वैश्विक सहयोग शामिल है। केंद्र एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग और ब्लॉक चेन जैसे क्षेत्रों में अभिनव समाधान विकसित करने पर फोकस कर रहा है, साथ ही साइबर सुरक्षा पेशेवरों को आवश्यक कौशल से लैस करने के लिए व्यापक प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी प्रदान करता है। अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देने, परिष्कृत साइबर अभ्यास आयोजित करने और सुदृढ़ साइबर सुरक्षा नीतियों को समर्थन देते हुए केंद्र का उद्देश्य वैश्विक साइबर सुदृढ़ता बढ़ाना, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की रक्षा करना और अंतर्राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा विमर्श में महत्वपूर्ण योगदान देना है। साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का पहला चरण फरवरी, 2024 में शुरू किया गया था।

Editor

Recent Posts

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में आज सुबह धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया…

1 घंटा ago

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के सख्त कार्यान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के राज्यों से कहा…

1 घंटा ago

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 22 नवंबर 2024

प्रधानमत्री नरेन्‍द्र मोदी को गयाना और डोमिनिका के सर्वोच्‍च सम्‍मान प्रदान करने को सभी समाचार…

3 घंटे ago

भारत और मालदीव ने लेनदेन में स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

भारत और मालदीव अब अपनी-अपनी मुद्राओं यानी रूपए और रूफिया में में लेन-देन करेंगे। इस…

4 घंटे ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गयाना की संसद नेशनल असेंबली को संबोधित किया है। उन्होंने कहा…

17 घंटे ago

आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की पहली…

19 घंटे ago