भारत

MSME राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने भुवनेश्वर के जनता मैदान में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लिया

प्रवासी भारतीय दिवस के 18वें संस्करण का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जनवरी, 2025 को भुवनेश्वर के जनता मैदान में किया। इस कार्यक्रम की थीम “विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान” थी। कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया, जिसमें विभिन्न मंत्रियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया। एमएसएमई और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने एमएसएमई मंत्रालय और उसके संगठनों द्वारा तैयार किए गए थीम मंडपों का दौरा किया।

सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर (सीटीटीसी), भुवनेश्वर द्वारा विकसित चंद्रयान-3 का एक प्रोटोटाइप प्रदर्शित किया गया है। यह केंद्र उच्च गुणवत्ता वाले महत्वपूर्ण घटकों के निर्माण में सहायक रहा है, जिसने मिशन चंद्रयान-3 और “मेक इन इंडिया” पहल की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

मंत्री शोभा करंदलाजे ने एआर-वीआर अनुभव केन्द्रों, ड्रोन प्रौद्योगिकियों और सौर पैनल विनिर्माण इकाइयों सहित नई प्रौद्योगिकी प्रदर्शन केन्द्रों की भी खोज की। उन्होंने खादी चरखा, करघे और पेपर माचे जैसे पारंपरिक शिल्पों का प्रदर्शन करने वाले खादी और ग्रामोद्योग के कारीगरों से बातचीत की। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर, 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह योजना 18 व्यवसायों में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को शुरू से अंत तक सहायता प्रदान करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय की एक प्रमुख योजना है।

चिकित्सा उपकरणों, एयरो इंजीनियरिंग, जल शोधन प्रौद्योगिकियों तथा टसर सिल्क और कॉयर उत्पादों जैसे स्वदेशी शिल्पों में भारत की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए करंदलाजे ने एमएसएमई क्षेत्र के थीम मंडप की सराहना की, जिसका शीर्षक “चरखा से चंद्रयान तक” उपयुक्त है।

उन्होंने दुबई से आए प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत की और वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति और शिल्पकला को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 2047 तक “विकसित भारत” के लक्ष्य को हासिल करने के माननीय प्रधानमंत्री के सपने में प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मंत्री ने प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से फिर से जुड़ने और भारत की विकासगाथा में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

Editor

Recent Posts

SIR के दूसरे चरण में अब तक 50.83 करोड़ फॉर्म वितरित किए: निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण- एस.आई.आर के दूसरे…

4 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर उनके कर्मियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर उनके कर्मियों को…

6 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने आज नगालैंड के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नगालैंड के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस के…

6 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने गीता जयंती के पावन दिवस पर राष्ट्र को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीमद्भगवद्गीता के अवतरण से जुड़े पावन दिवस 'गीता जयंती' पर देशवासियों…

6 घंटे ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने फुटवियर डिजाइन एवं विकास संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में फुटवियर डिजाइन एवं विकास संस्थान के दीक्षांत…

6 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने आज पहली बार राज्यसभा की अध्यक्षता करने पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पहली बार राज्यसभा की अध्यक्षता करने पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन…

7 घंटे ago