insamachar

आज की ताजा खबर

Minister of State for Women and Child Development Savitri Thakur visited the 7th 'The Haat of Art' art exhibition
भारत

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने 7वें ‘द हाट ऑफ आर्ट’ कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित 7वें ‘द हाट ऑफ आर्ट’ कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सावित्री ठाकुर ने अपनी एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा “आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित 7वें ‘Haat of Art’ कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

300 से अधिक कलाकारों और 5000 से अधिक कलाकृतियों की इस भव्य प्रदर्शनी में विशेष रूप से महिला कलाकारों की अद्भुत कृतियों को देखकर गर्व महसूस हुआ। प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश और गुजरात के जनजातीय समुदायों की पारंपरिक पिथौरा और गोंड चित्रकला भी देखने को मिली, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सुदंर प्रतिबिंब हैं।

ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमें अपनी पारंपारिक कलाओं को और अधिक प्रोत्साहन देने का अवसर मिलता है, जैसे मेरे लोकसभा क्षेत्र धार की बाग प्रिंट, महेश्वर की हस्तनिर्मित साड़ियां और उज्जैन की बाटिक प्रिंट। इस अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री बिंदु दारा सिंह, इंदौर की एडिशनल डीसीपी श्रीमती सीमा अलावा एवं प्रदर्शनी की संस्थापक निदेशक ज्योति यादव भी उपस्थित रहीं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *