कोयला मंत्रालय ने कोयला धारक क्षेत्र (अधिग्रहण और विकास) संशोधन विधेयक, 2024 के मसौदे पर प्रतिक्रियाएं आमंत्रित की
कोयला मंत्रालय कोयला धारक क्षेत्र (अधिग्रहण और विकास) संशोधन विधेयक, 2024 में प्रस्तावित संशोधनों के मसौदे पर सार्वजनिक परामर्श अभ्यास के एक अंग के रूप में जनता से सुझाव/प्रतिक्रियाएं आमंत्रित करता है।
कोयला धारक क्षेत्र (अधिग्रहण और विकास) संशोधन विधेयक, 2024 और संशोधित किए जाने वाले वर्तमान प्रावधानों और संबंधित प्रस्तावित संशोधनों को सारणीबद्ध करने वाला विवरण मंत्रालय की वेबसाइट https://coal.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।