insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi interacted with eminent economists at NITI Aayog today
बिज़नेस भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने केन्‍द्रीय बजट 2024-25 से पूर्व नई दिल्‍ली में नीति आयोग में प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केन्‍द्रीय बजट 2024-25 से पूर्व आज नई दिल्‍ली में नीति आयोग में प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की और उनकी राय और सुझाव लिए। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष सुमन बेरी, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी के मिश्र और कई जाने-माने अर्थशास्‍त्री और विशेषज्ञ बैठक में उपस्थित थे। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन 23 जुलाई को लोकसभा में केन्‍द्रीय बजट पेश करेंगी। नरेन्‍द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा।

पिछले महीने संसद के दोनों की सदनों की संयुक्‍त बैठक में राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने कहा था कि इस बार का बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्‍य के दृष्टिकोण का प्रभावी दस्‍तावेज होगा। उन्‍होंने कहा था कि महत्‍वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ ही कई ऐतिहासिक पहल देखने को मिलेंगे। लोकसभा चुनावों की वजह से इस वर्ष फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *