insamachar

आज की ताजा खबर

Ministry of Corporate Affairs in collaboration with CII organised Pradhan Mantri Internship Scheme (PMIS) Fair in Kolkata
बिज़नेस

कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय ने सीआईआई के सहयोग से कोलकाता में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) मेला आयोजित किया

कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से कोलकाता के साल्ट लेक सिटी स्थित सीआईआई सुरेश नियोतिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर लीडरशिप में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) मेला आयोजित किया गया। मेले में पूर्वी भारत के विभिन्न जिलों के युवाओं और पीएमआईएस के तहत इंटर्नशिप प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। इस मेले का आयोजन युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल पर उपलब्ध इंटर्नशिप के अवसरों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से किया गया था। साथ ही इससे उद्योग के प्रतिनिधियों और महत्वाकांक्षी प्रशिक्षुओं के बीच सार्थक सहभागिता के लिए एक मंच के रूप में भी अवसर प्रदान किया गया।

विभिन्न उद्योगों ने युवाओं से सीधे जुड़ने के लिए मेले में कियोस्क स्थापित किए थे। इस व्यवस्था से भावी प्रशिक्षुओं को प्रस्तावित इंटर्नशिप के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने, अपने करियर के लक्ष्यों के साथ स्वयं का आकलन करने और संभावित भूमिकाओं के लिए पात्रता निर्धारित करने का अवसर मिला।

इसके अलावा, समर्पित स्टेशन भी स्थापित किए गए, जहां युवा आकर पंजीकरण करा सकते थे, अपना प्रोफाइल पूरा कर सकते थे और आधिकारिक पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते थे। सभी उपस्थित लोगों के लिए एक सहज और सहायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया के हर चरण में सहायता आसानी से उपलब्ध थी।

कई गोलमेज बैठकें भी आयोजित की गईं, जहां वर्तमान पीएमआईएस प्रशिक्षुओं ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उपयोगी बातचीत की और अपने अनुभव, प्रमुख सीख और अब तक आई चुनौतियों को साझा किया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से योजना के पहले चरण में इंटर्नशिप में शामिल हुए पांच पीएमआईएस प्रशिक्षुओं को भी उनकी इंटर्नशिप में असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषित पीएमआईएस का उद्देश्य 21 से 24 वर्ष की आयु के उन युवाओं के लिए भारत की शीर्ष कंपनियों में 12 महीने की सशुल्क इंटर्नशिप प्रदान करना है, जो वर्तमान में पूर्णकालिक शिक्षा या रोजगार में नहीं हैं।

वर्तमान में इस योजना के पायलट चरण का दूसरा चरण चल रहा है, जिसमें भारत के 740 जिलों में 300 से अधिक शीर्ष कंपनियों द्वारा 1 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कुल अवसरों में से, पूर्वी भारत में 12,500 से अधिक इंटर्नशिप अवसर हैं, जिनमें से 4000 से अधिक अवसर पश्चिम बंगाल में हैं, जो इसे अपने कौशल और रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए अवसर चाहने वाले युवाओं के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाता है।

पीएमआईएस मेले में पूर्वी भारत के विभिन्न जिलों से 900 से अधिक युवाओं ने सफलतापूर्वक भाग लिया, जिनमें से 400 से अधिक पात्र उम्मीदवारों ने उद्योग प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत परामर्श और मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद अपना पंजीकरण पूरा किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *