insamachar

आज की ताजा खबर

MOIL
बिज़नेस

मॉयल ने मई 2025 में 1.71 लाख टन मैंगनीज अयस्क उत्पादन किया

वित्त वर्ष 2026 के लिए आशाजनक वातावरण बनाते हुए, मॉयल ने मई में अब तक के सबसे उच्चतम प्रदर्शन के साथ वर्ष की शुरुआत की है, जो मजबूत परिचालन परिदृश्य को दर्शाता है।

कंपनी ने मई 2025 में 1.71 लाख टन मैंगनीज अयस्क उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (CPLY) की तुलना में 18% अधिक है। यह मई महीने के लिए अब तक का सबसे अधिक उत्पादन और स्थापना के बाद से चौथा सबसे अधिक मासिक उत्पादन है। इसके अतिरिक्त, अन्वेषणात्मक कोर ड्रिलिंग 13,352 मीटर तक पहुँच गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (CPLY) की तुलना में 17.5% अधिक है – जो संसाधन क्षमता के विस्तार में मॉयल के रणनीतिक प्रयास का परिणाम है।

मॉयल के सीएमडी अजित कुमार सक्सेना ने इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा, “हमारी खदानें मॉयल की सफलता की रीढ़ हैं। इस प्रदर्शन के साथ, हमने दिखाया है कि अनुशासित संचालन और कुशल अभ्यास लगातार बाधाओं को तोड़ सकते हैं।“

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *