insamachar

आज की ताजा खबर

Monsoon reached West Bengal, IMD predicted heavy rains in Gujarat, Kerala, West Bengal, Sikkim, Madhya Pradesh and parts of northeastern states
भारत मौसम

मानसून पश्चिम बंगाल पहुंचा, मौसम विभाग ने गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान लगाया

मौसम विभाग ने गुजरात, केरल, माहे, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भी आज तेज बारिश का अनुमान लगाया है। विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया है कि कुछ स्‍थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है।

गुजरात इलाका, कोंकण गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र यहां एक्‍सट्रीमली हेवी रेन फॉल होगा। बाकी ईस्‍ट इंडिया जैसे ओडिसा है, बंगाल है और बिहार है, वैरी हेवी रेन फॉल रहेगा। उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश में ऑरेज वार्निंग है। दिल्‍ली की बात करें तो लाईट रेन फॉल हो सकता है, थन्‍डर-स्‍ट्रॉम हो सकता है। तापमान सब जगह पर 40 का नीचे है। राजस्‍थान में भी वैरी हेवी रेन फॉल की चेतावनी बनी है। ऑरेज कलर का नेक्‍सट टू डेज में मध्‍य प्रदेश भी है।

झारखंड के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह जारी की।

इस बीच, दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम बंगाल पहुंच गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्‍य के अधिकतर जिलों में छिटपुट वर्षा की संभावना है।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, झारग्राम, बांकुरा, बीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान और मुर्शिदाबाद जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर जिलों में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। मालदा, दक्षिण दिनाजपुर, कूचबिहार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कोलकाता और आसपास के जिलों में आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। समुद्र की खराब स्थिति के कारण मछुआरों को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के समुद्र तट के नजदीक नहीं जाने के निर्देश दिए है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *