insamachar

आज की ताजा खबर

GeM records 136 percent quarter-on-quarter growth over last year's Gross Merchandise Value
भारत

वित्त वर्ष 2024-25 में जेम के माध्यम से 1.3 करोड़ से अधिक लोगों को बीमा कवरेज मिला

सरकार के प्रमुख डिजिटल सार्वजनिक खरीद प्लेटफ़ॉर्म, गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम) ने वित्त वर्ष 2024-25 में सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इस अवधि में जेम के माध्यम से 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ 1.3 करोड़ से अधिक व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य, जीवन और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज सुनिश्चित किया गया, जो सामाजिक सुरक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

जनवरी 2022 में आरंभ की गई बीमा सेवाओं की श्रेणी का उद्देश्य सरकारी खरीद प्रणाली में बीमा सेवाओं को अधिक पारदर्शी, प्रतिस्पर्धी और लागत-कुशल बनाना रहा है। जेम पर केवल भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) द्वारा अनुमोदित सेवा प्रदाताओं को सूचीबद्ध किया जाता है जिससे यह एक विश्वसनीय और प्रभावशाली प्लेटफार्म के रूप में स्थापित हो चुका है। जेम के माध्यम से सरकारी संस्थान अब ग्रुप मेडिक्लेम, टर्म इंश्योरेंस और पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज जैसी बीमा सेवाओं को सीधे और सरल प्रक्रियाओं के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इससे क्रय प्रक्रियाओं में सहजता, प्रीमियम लागत में कमी और समयबद्ध सेवा वितरण संभव हुआ है।

जेम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अजय भादू ने इस उपलब्धि पर कहा कि जेम अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और सरकारी खरीदारों के लिए सहज, सुरक्षित और पारदर्शी खरीद प्रणाली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 1.3 करोड़ से अधिक लोगों को बीमा कवरेज प्रदान करने का यह आंकड़ा दर्शाता है कि सरकारी संस्थान, जेम को न केवल खरीद के लिए, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के एक प्रभावशाली माध्यम के रूप में भी अपना रहे हैं।

जेम की बीमा सेवाओं का एक प्रमुख लाभ यह है कि यह सरकारी खरीदारों और बीमा प्रदाताओं के बीच सीधे लेन-देन की सुविधा प्रदान करता है और इसमें बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं है। इस सुव्यवस्थित दृष्टिकोण ने प्रक्रिया को काफी हद तक तेज कर दिया है और साथ ही बीमा प्रीमियम को भी कम कर दिया है जिससे सरकारी संगठनों के लिए लागत बचत सुनिश्चित हुई है।

जेम ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ अब संपत्ति बीमा, माल परिवहन एवं समुद्री बीमा, देयता बीमा, पशुधन बीमा, मोटर बीमा, फसल बीमा और साइबर बीमा जैसी सेवाओं को भी अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है। यह एकीकृत प्लेटफार्म सरकारी खरीदारों को विविध आवश्यकताओं के अनुसार बीमा सेवाएं उपलब्ध कराता है, जिससे प्रवेश की सरलता, लागत में पारदर्शिता और सेवा गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित हो रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *