बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच अब तक साढे चार हजार से अधिक भारतीय विद्यार्थी स्वदेश लौटे
बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच अब तक साढे चार हजार से अधिक भारतीय विद्यार्थी स्वदेश लौट चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ढाका में भारतीय उच्चायोग सीमा चौकी तक भारतीय नागरिकों की सुरक्षित यात्रा का प्रबंध कर रहा है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि नेपाल के 500, भूटान के 38 और मालदीव का एक विद्यार्थी भी बांग्लादेश से भारत पहुंचा है। उच्चायोग और उप-उच्चायोग भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्थानीय प्राधिकरणों के लगातार संपर्क में है। बांग्लादेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शेष विद्यार्थियों और भारतीय नागरिकों से भी नियमित संपर्क रखा रहा है।
मंत्रालय ने आगे कहा कि पिछले दो दिन से ढाका में भारतीय उच्चायोग तथा चटगांव, राजशाही, सिलहट और खुलना में उप-उच्चायोग भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी में सहयोग कर रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच विमान सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ढाका में भारतीय उच्चायोग बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों और वाणिज्यिक एयरलाइंस के साथ समन्वय कर रहा है।