insamachar

आज की ताजा खबर

Kerala govt warns all districts to remain alert after West Nile fever cases confirmed in three districts of the state
भारत

केरल सरकार ने राज्य के तीन जिलों में वेस्ट नील बुखार के मामलों की पुष्टि के बाद सभी जिलों को सतर्क रहने की चेतावनी

केरल सरकार ने राज्‍य के तीन जिलों में वेस्‍ट नील बुखार के मामले सामने आने के बाद सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीणा जॉर्ज ने पुष्टि की है कि यह बुखार क्‍यूलेक्‍स मच्‍छरों से फैलता है। इसकी पहचान थ्रिसुर, मल्‍लापुरम और कोझिकोड जिलों में की गई है। वीणा जॉर्ज ने सभी जिलों को मच्‍छरों को नियंत्रित करने के लिए आवश्‍यक उपाय करने को कहा है। उन्‍होंने सिरदर्द, वमन, मांसपेशियों में दर्द और खुजली जैसे लक्षण दिखने की स्थिति में लोगों से तत्‍काल उपचार कराने का आग्रह किया है। इस बुखार का पहली बार केरल में 2011 में पता चला था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *