insamachar

आज की ताजा खबर

More than one thousand five hundred villages in 17 districts of Uttar Pradesh are affected by floods
भारत

उत्‍तर प्रदेश में 17 जिलों के एक हजार पांच सौ से अधिक गांव बाढ की चपेट में

उत्‍तर प्रदेश में 17 जिलों के एक हजार पांच सौ से अधिक गांव बाढ की चपेट में हैं। बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के शहरी इलाकों में भी बाढ की स्थिति है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को बाढ प्रभावित लोगों को 24 घंटे के अंदर सहायता देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि संपत्ति के नुकसान सहित फसल हानि या बाढ़ क्षति से प्रभावित लोगों को तुरंत वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए। योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को बाढ की स्थिति और नदियों तथा बांधों के जलस्‍तर पर लगातार नजर रखने को कहा है।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, कुशी नगर, बलरामपुर, श्रावस्‍ती, गोंडा, सीतापुर, हरदोई, अयोध्‍या, बेहराइच, गौरखपुर, बदायूं, देवरिया, उन्‍नाव, फरूखाबाद, बरेली और बाराबंकी जिले के कई गांव बाढ तथा बांध से छोडे गए पानी से प्रभावित हो रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *