नेपाल के मुनाल उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए विदेश मंत्रालय और न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए
नेपाल के मुनाल उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए अनुदान सहायता के लिए आज भारत के विदेश मंत्रालय और न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन पर विदेश मंत्रालय से संयुक्त सचिव अनुराग श्रीवास्तव और न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के निदेशक ए0 अरुणाचलम ने हस्ताक्षर किए।
मुनाल उपग्रह न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के अन्तर्गत नेपाल में विकसित स्वदेशी उपग्रह है। नेपाली अंतरिक्ष स्टार्टअप एपीएन ने इस उपग्रह के डिजाइन और निर्माण में नेपाली विद्यार्थियों की सहायता की है। यह उपग्रह पृथ्वी की सतह पर वनस्पति घनत्व का डेटाबेस बनायेगा।