insamachar

आज की ताजा खबर

nation is paying tribute to Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar on his 69th Mahaparinirvan Day today
भारत मुख्य समाचार

कृतज्ञ राष्ट्र आज भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनके 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 69वें परिनिर्वाण दिवस पर आज कृतज्ञ राष्‍ट्र उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। भारतीय संविधान के शिल्‍पी डॉक्टर अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश और अन्य सांसद तथा प्रमुख नेता नई दिल्ली में संसद भवन परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर एक न्यायविद, विचारक, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे, जिन्होंने अपना जीवन समानता की वकालत करने और जाति आधारित भेदभाव को मिटाने के लिए समर्पित कर दिया। बाबा साहेब को 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *